मानव रोग एवं प्रतिरक्षा तंत्र Human Diseases And Immune System( Part-1)
www.gsguru.online/2020/03/human-diseases-and-immune-system-part-2.html
स्वस्थ शरीर में उत्पन्न होने वाली शारीरिक मानसिक एवं कार्यकीय कमी ही रोग कहलाती है हम रोगों को दो श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं
मानव रोग एवं प्रतिरक्षा तंत्र ( Human Diseases And Immune System )
स्वस्थ शरीर में उत्पन्न होने वाली शारीरिक मानसिक एवं कार्यकीय कमी ही रोग कहलाती है हम रोगों को दो श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं
1-जन्मजात रोग 2-उपार्जित रोग
1-जन्मजात रोग -
जन्म के समय से ही जो रो मनुष्य के शरीर में विद्यमान रहते हैं जन्मजात रोग कहलाते हैं
2-उपार्जित रोग -
जन्म के पश्चात विभिन्न कारकों से उत्पन्न होने वाले रोग ही उपार्जित रोग कहलाते हैं
प्रमुख जन्मजात रोग
वर्णांधता Colour Blindness
यह एक प्रकार का अनुवांशिक रोग है इस रोग से ग्रसित मनुष्य को हरा रंग और लाल रंग पहचानने में दिक्कत होती है इसलिए वर्णांध लोग रेलवे में नौकरी नहीं कर सकते
इस रोग से मुख्यतः पुरुष ही प्रभावित होते हैं
इस रोग से मुख्यतः पुरुष ही प्रभावित होते हैं
हीमोफीलिया Hemophilia
हीमोफीलिया से ग्रस्त व्यक्ति को चोट लगने या कट जाने के बाद काफी समय तक रक्त स्राव होता रहता है एवं थक्का नहीं बन पाता है इस रोग की मुख्य वाहक स्त्रियां होती हैं यह रोग प्रति हिमोफिलिक कारक के कारण होता है
टर्नर सिंड्रोम Turner Syndrome
यह रोग अर्धसूत्री विभाजन में अनियमितता के कारण उत्पन्न होता है इस रोग की वजह से स्त्रियों में बांझपन जैसे लक्षण पाए जाते हैं
क्लिनफेल्टर सिंड्रोम Klinefelter Syndrome
यह रूप पुरुषों में नपुंसकता का वाहक होता है इसमें जाइगोट की संख्या सामान्य से अधिक हो जाती है
रंजक हीनता एवं गैलेक्टोसेमिया भी एक तरह के अनुवांशिक रोग है रंजक हीनता में त्वचा में सामान्य वर्ग की उपस्थिति नहीं होती है यह मिलेनिन वडक्के ना बनने के कारण होता है एवं गैलेक्टोसेमिया में मुख्यतः मानसिकता में कमी देखी जाती है जो गैलेक्टोज उपापचय में कमी के कारण होती है
मानव रोग एवं प्रतिरक्षा तंत्र Human Diseases And Immune System( Part-2)- to be continued
यदि आपको उपरोक्त जानकारी लाभप्रद लगी हो एवं पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें
GS Guru Breaking New - Biology Topics
- मानव रोग एवं प्रतिरक्षा तंत्र Human Diseases And Immune System( Part-1)
- Human Diseases And Immune System Part-2 (Bacterial diseases) जीवाणु जनित रोग
- Human Diseases and Immune System Part-3 (Viral Diseases) विषाणुओं से होने वाले रोग
No comments