GS-SUPER-30 PART-7 (NTPC GRUPD SSC BANK POLICE)
![]() |
GS GURU SUPER-30 |
GS-SUPER-30 PART-7
हेलो प्यारे दोस्तों, मैं आशान्वित हूं किGSGURU, GSGURU ONLINE, आपको पसंद आ रहा होगा, हम पूर्णता प्रयासरत हैं कि आपके GENERAL KNOWLEDGE की GS QUICK REVISION सीरीज में अधिक से अधिक प्रश्नों का संकलन कर सकें जिससे आपको EXAM के समय ऐसा कदापि ना महसूस हो कि आपने यह प्रश्न पढ़े नहीं हैं और आप कुछ सेकंड मात्र में ही उनके ANSWER दे सकें चलिए इसी क्रम में आज हम चर्चा करेंगे GS SUPER 30 SERIES PART -7 के कुछ नए प्रश्न एवं उनके उत्तरों के बारे में. ये प्रश्न पूर्व में
RAILWAY, NTPC, GROUPD, SSC, BANK, UPSC, POLICE, DEFENCE,
आदि परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
RAILWAY, NTPC, GROUPD, SSC, BANK, UPSC, POLICE, DEFENCE,
आदि परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
1-विटामिन b12 कोबाल्ट की उपस्थिति को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था
➤स्पेक्ट्रोस्कोपी
2-तेल बिखराव के शोधन के लिए अनुवांशिक हेरफेर द्वारा प्राकृतिक आइसोलेट से उत्पन्न किस जीवाणु पर प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है
➤Nitrosomonas
➤Nitrosomonas
3-ठोस अपशिष्ट पर आप्रवेस्य पदार्थ के विलेपन को क्या कहते हैं
➤संपुट
4-जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है
➤रोगाणु नाशक
➤रोगाणु नाशक
5-भारत में कौन सी नदी भ्रंश घाटी में बहती है
➤नर्मदा नदी
6- दो बड़े भू समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू पट्टी को क्या कहते हैं
➤भू संधि स्थल डमरू मध्य
7-चूना पत्थर के ढांचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवो को क्या कहते हैं
➤मूंगा चट्टान
8-अपातनी कहां के मुख्य जनजाति समूह है
➤अरुणाचल प्रदेश
9-कौन से पादप रंजक रक्त एवं सुदूर रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है
➤फाइटोक्रोम
10-मदन मोहन मालवीय को महामना की पदवी किसने दी थी
➤महात्मा गांधी जी ने
11-U.S. हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सीनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू अमेरिकन कौन है
➤तुलसी गेबार्ड
➤नर्मदा नदी
6- दो बड़े भू समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू पट्टी को क्या कहते हैं
➤भू संधि स्थल डमरू मध्य
7-चूना पत्थर के ढांचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवो को क्या कहते हैं
➤मूंगा चट्टान
8-अपातनी कहां के मुख्य जनजाति समूह है
➤अरुणाचल प्रदेश
9-कौन से पादप रंजक रक्त एवं सुदूर रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है
➤फाइटोक्रोम
10-मदन मोहन मालवीय को महामना की पदवी किसने दी थी
➤महात्मा गांधी जी ने
11-U.S. हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सीनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू अमेरिकन कौन है
➤तुलसी गेबार्ड
12-भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था
➤लॉर्ड लिनलिथगो
13-अमोनियम सल्फेट में उपस्थित नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है
➤21%
14- 1923 में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरु के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था ➤चितरंजन दास
15-भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं
➤ भाग 4 A
➤लॉर्ड लिनलिथगो
13-अमोनियम सल्फेट में उपस्थित नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है
➤21%
14- 1923 में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरु के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था ➤चितरंजन दास
15-भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं
➤ भाग 4 A
16-स्टील रबड़ से अधिक प्रत्यास्थ है क्यों ?
➤स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
17-मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन कौन सा है
➤प्रोजेस्ट्रोन
18- सीमा पार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का क्या कारण है
➤नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
19-मदन मोहन मालवीय ने द हिंदुस्तान टाइम्स की अर्थव्यवस्था के लिए किस बैंक से ऋण लिया था
➤पंजाब नेशनल बैंक
20-रुधिर वर्ग का पता किसने लगाया था
➤स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
17-मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन कौन सा है
➤प्रोजेस्ट्रोन
18- सीमा पार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का क्या कारण है
➤नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
19-मदन मोहन मालवीय ने द हिंदुस्तान टाइम्स की अर्थव्यवस्था के लिए किस बैंक से ऋण लिया था
➤पंजाब नेशनल बैंक
20-रुधिर वर्ग का पता किसने लगाया था
➤ लैंड स्टीनर ने
21-डीपीटी वैक्सीन कौन सी बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है
➤डिप्थीरिया काली खांसी एवं टिटनेस
➤डिप्थीरिया काली खांसी एवं टिटनेस
22- 5 परसेंट जल वाले एथेनॉल को क्या कहते हैं
➤ परीशोधित स्पिरिट कहा जाता है
23-" चाहे मुझे आपका मत मिला या नहीं मैंने आपको सुना है मैंने आप से सीखा है आपने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया है" कथन किसने कहा था?
➤ बराक ओबामा ने
SUBSCRIBE THIS PAGE FOR INFO.
➤ परीशोधित स्पिरिट कहा जाता है
23-" चाहे मुझे आपका मत मिला या नहीं मैंने आपको सुना है मैंने आप से सीखा है आपने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया है" कथन किसने कहा था?
➤ बराक ओबामा ने
24- मृदा की लवणता मापी जाती है
➤चालकता मापी से
25-दाद कौन सा रोग है
➤कवक द्वारा होने वाला रोग
26-अपकेंद्रीय बल कैसा बल है
➤आभासी पर बल
27-ऑटोमोबाइल में प्रयुक्त द्रव चालित ब्रेक एक प्रत्यक्ष अनुप्रयोग है
➤पास्कल के नियम का
28-उपकरणों को किस से घेरकर उन्हें बाह्य चुंबकीय प्रभाव से बचाया जा सकता है
➤पीतल के शील्ड से
29-यह विनिर्दिष्ट करने का अधिकार किसके पास है किन-किन जातियों को अनुसूचित जाति माना जाएगा
➤ राष्ट्रपति
30- किसी जल विद्युत शक्ति केंद्र में ऊर्जा का चरम स्रोत है
➤जल की गतिज ऊर्जा
➤जल की गतिज ऊर्जा
SUBSCRIBE THIS PAGE FOR INFO.
No comments