INDIAN FIGHT AGAINST CORONA EPIDEMIC कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध में भारतीय
INDIAN : FIGHT AGAINST CORONA EPIDEMIC
भारतीय :कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध में
कोरोना वायरस जिस तरह से सभी देशों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है उससे यह तो कहना जरा मुश्किल होगा कि इस महामारी का परिणाम भारत के लिए कितना भयावह होगा । ऐसे में हम सबके जेहन में एक बात तो बैठ जानी चाहिए कि जब अमेरिका इटली फ्रांस ब्रिटेन चीन जर्मनी जैसे संपन्न देश भी इस महामारी से पूरी तरह ग्रस्त्त्त और असहाय नजर आ रहे हैं तो भारत में भी यह व्यापक असर छोड़ सकता है भारत में भी पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार की तेजी दिखी है वह बेहद चिंताजनक और सोचनीय है भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा करीब करीब 8000 के पास पहुंच चुका है वहीं मृतकों की संख्या भी 250 के करीब पहुंच रही है भारत सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जो कदम उठाए वैसे तो वह काबिले तारीफ और समय की मांग के अनुरूप भी थे उसी क्रम में लॉकडाउन भी एक उचित कदम था
भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन असर या बेअसर
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोनावायरस से लड़ाई में जहां देश की जनता को जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा वही देश को 21 दिनों तक लॉक डाउन करने का ठोस कदम भी उठाया, इस तरह से हम कोरोनावायरस के कम्युनिटी स्टेज से अभी तक बचे हुए हैं वरना शायद मंजर और ही भयावह होता . भारत प्राचीन काल से ही अनेकता को एकता के माध्यम से प्रदर्शित करता आ रहा है जिस का नजारा एक बार पुनः बीते दिनों देखने को मिला फिर चाहे वह शाम 5:00 बजे का कोरोना वीरों को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम रहा हो या रात 9:00 बजे घरों की लाइट बंद कर एकता, साहस और मनोबल को बढ़ाने का कार्यक्रम, संपूर्ण भारत वासियों ने मिलजुल कर इस मुहिम में अपने घरों से ही इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिसमें तबलीगी जमात और तथा PANIC BUYING जैसे तत्वों ने BATTA जरूर लगाया परंतु देश के सभी नागरिक फिर चाहे वह हिंदू मुसलमान सिख ईसाई किसी भी कॉम का हो एकजुटता की अनोखी मिसाल पेश की LOCKDOWN का समय समाप्त होने की ओर है और अब सरकार क्या कदम उठाती है यह जरूर देखने योग्य होगा इस स्थिति में हम सभी को सुरक्षित रहने के लिए सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकारों द्वारा बताए गए नियमों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए क्योंकि सब एकजुट होकर ही Corona को हरा सकते हैं
No comments